Thursday, 2 August 2018
Hindi poems for nursery kids with message (lyrics)
स्वच्छ भारत
स्वस्थ भारत
स्वच्छ होगा भारत सारा
स्वस्थ होगा देश हमारा
मिल जुल कर हम काम करेंगे
देश का ऊंचा नाम करेंगे
स्वस्थ होगा देश हमारा
मिल जुल कर हम काम करेंगे
देश का ऊंचा नाम करेंगे
घर घर ख़ुशहाली होगी
रात नहीं कोई काली होगी
बेटा बेटी एक समान
फिर चमकेगा हिंदुस्तान
रात नहीं कोई काली होगी
बेटा बेटी एक समान
फिर चमकेगा हिंदुस्तान
आयो मिलकर करें विचार
साफ़ सुथरा हो हमारा घर द्व
साफ़ सुथरा हो हमारा घर द्व
गांधी जी के तीन बन्दर Gandhi ji ke then bandar
गांधी जी के तीन बन्दर
बचपन से सुनते आये हैं
कि गांधी जी के तीन बन्दर होते थे.
एक बन्दर ने अपनी आंखो पे,
दुसरे ने अपने कानो पे,
तीसरे ने अपने मुंह पे
हाथ रखे होते थे
एक सन्देश देने के लिये
बुरा मत देखो
बुरा मत सुनोजमाना बदल गया
बुरा मत बोलो
मान्य्ताएं भी बदल गई
ऐसे मे उनका सन्देश भी बदल गया
आज वो यूं कह्ते दिखते हैं
मैने कुछ नही देखा
मैने कुछ नही सुना
मै कुछ नही बोलूंगा
Subscribe to:
Posts (Atom)